हेरोइन की डिलीवरी लेने आए 8 तस्कर गिरफ्तार - Khulasa Online हेरोइन की डिलीवरी लेने आए 8 तस्कर गिरफ्तार - Khulasa Online

हेरोइन की डिलीवरी लेने आए 8 तस्कर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। पाकिस्तान से आने वाली 24 किलो हेरोइन की डिलीवरी लेने के आए आठ तस्करों को बुधवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आठों तस्कर पंजाब से यह डिलीवरी लेने आए थे। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने श्रीकरणपुर इलाके में जाल बिछाया। पांचों तस्करों की लॉकेशन के बारे में जानकारी जुटाई और उन्हें श्रीकरणपुर इलाके में धर दबोचा। इनके पास एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आठों तस्कर इससे पहले भी इलाके में तस्करी की हैरोइन लेने के लिए आ चुके हैं। करीब दो माह पहले ये तस्कर गजसिंहहपुर इलाके से दस किलो हैरोइन पंजाब ले गए थे। हालांकि इस बार अब तक कोई हेरोइन इलाके में आई नहीं है लेकिन इन लोगों को हैरोइन की डिलीवरी लेने के लिए ही भेजा गया था, जो कि इस इलाके के खेतों में पाकिस्तान की ओर से की जानी थी।
14 एस माझीवाला में हुई कार्रवाई
कार्रवाई श्रीकरणपुर इलाके के गांव 14 एस माझीवाला में हुई। पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर पंजाब के कुछ तस्करों के इस इलाके में आने की जानकारी मिली थी। इस पर देर रात पुलिस ने जाल बिछाया। इस दौरान पंजाब के फिरोजपुर जिले के हबीबवाला निवासी गुरदीपसिंह (23) पुत्र कलवंतसिंह, हरियाणा के फतेहाबाद जिले के हासपुर निवासी गुरमीत सिंह (25) पुत्र रेशम सिंह, पंजाब के फिरोजपुर जिले के मदरे निवासी लखिवंद्र सिंह (38) पुत्र सरदारा सिंह, हजारासिंहवाला निवासी सुखदेव सिंह (48) पुत्र प्रेमसिंह, फिरोजपुर जिले की बरेके तहसील के चांदीवाला निवासी कुलदीप सिंह (22) पुत्र दियालसिंह, पानेवाला निवासी कर्मजीत सिंह (29) पुत्र करनैलसिंह, चूड़ीवाला निवासी परमजीत सिंह (28) पुत्र गुरमीत सिंह, राजोके गट्‌टी निवासी जसपाल सिंह (24) पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
मोटरसाइकिल, कार और मोबाइल मिले
आरोपियों के पास एक दिल्ली नंबर की कार, मोटरसाइकिल और नौ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इन मोबाइल फोन में पाकिस्तान के नंबर सेव किए हुए हैं तथा इन नंबरों से पाकिस्तान में बात भी हुई है। आरोपियों ने माना कि उन्होंने करीब दो माह पहले गजसिंहपुर इलाके में तस्करी की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय पाकिस्तान की ओर से आई दस किलो हेरोइन को वे ले गए थे। इस बार 24 किलो हेरोइन पाकिस्तान की ओर से आनी थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26