Gold Silver

ट्रक से 7 लाख 15 हजार रुपए जब्त, पूछताछ में नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ की फेफाना थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 7 लाख 15 हजार 500 रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की। यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव को लेकर नाकाबंदी के दौरान की गई। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देश पर फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को रतनपुरा में नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो केबिन में 7 लाख 15 हजार 500 रुपए की राशि रखी हुई थी, लेकिन ट्रक मालिक कृष्ण पुत्र रिड़माल भाट निवासी चक्का पीएस राणिया जिला सिरसा हरियाणा इन रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं ने पाया। इतनी अधिक मात्रा में नकद राशि का विधानसभा चुनाव के समय एक राज्य से दूसरे राज्य में लाना संदिग्ध होने और इस राशि के विधानसभा चुनाव में दुरूपयोग होने की संभावना को लेकर पुलिस टीम की ओर से एफएसटी टीम प्रभारी राजेश कुमार लखेरा को मौके पर बुलाकर इस संदिग्ध राशि को जब्त किया। फेफाना थाना इलाके के हरियाणा सीमा पर स्थित मुख्य मार्गों पर उच्चाधिकारियों के निर्देश, स्थाई और अस्थाई नाकों पर हरियाणा राज्य से आने वाले वाहनों और व्यक्तियों की सघन तलाशी और चेकिंग की कार्रवाई कर अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी कर संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर के अलावा एएसआई इन्द्राज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शेरसिंह, कॉन्स्टेबल धर्मराज, रमेश कुमार, राकेश और थानसिंह शामिल रहे।

Join Whatsapp 26