
बीकानेर/ फोटो वायरल होकर पुलिस के पास पहुंची तो युवक को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे



-भंवर लाल जोशी
खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में चल रहे विवाद में अपने दुश्मनों को धमकाने के लिए एक युवक ने पिस्टल के साथ अपना फ़ोटो सोशल मीडिया पर लगाया। फ़ोटो वायरल होकर पुलिस कर पास पहुंची तो पुलिस ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे में विनोद पुत्र महावीर ने पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर लगाई थी। आरोपी फतेहपुर के टीडियासर का निवासी है । आरोपी को पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके पास पिस्टल नुमा लाइटर मिला। इस पर आरोपी को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।

