बीकानेर से खबर- थाने में जमकर चले लात-घूसे , मची अफरा-तफरी, पुलिस ने 18 को किया गिरफ्तार - Khulasa Online बीकानेर से खबर- थाने में जमकर चले लात-घूसे , मची अफरा-तफरी, पुलिस ने 18 को किया गिरफ्तार - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- थाने में जमकर चले लात-घूसे , मची अफरा-तफरी, पुलिस ने 18 को किया गिरफ्तार

– महिला पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार को दहेज के मामले को लेकर दो पक्ष महिला पुलिस थाने पहुंचे। यहां दहेज का सामान की रिकवरी नहीं होने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। जिससे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट के बाद पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया ।  दरअसल मामला यूं है कि आज दुपहर को एफआईआर नंबर 72/2020 मामले को लेकर आरोपीगण द्वारा दहेज का सामान थाने लाया गया व परिवादी पक्ष द्वारा अपनी सूची अनुसार सामान का मिलान किया जा रहा था। दहेज का सामान पूरा नहीं लाने पर परिवादी पक्ष व आरोपी पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों पक्ष आपस में मरने-मारने पर उतारू हो गए। लात-घूसे और कुर्सियां चली। उप निरीक्षक विजयश्री व पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत करवाया और 18 जनों को हिरासत में लिया।

इन्हें किया गिरफ्तार
अहमद अली पुत्र करूदीन, मुख्तयार पुत्र मोहम्मद दीन, इकबाल पुत्र मोहम्म्द हुसैन, सदीक मोहम्मद पुत्र जहरूदीन महबूब पुत्र अमरदीन, मकबूल मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद सलीम, इंसाफ अली पुत्र अब्दुल गमी, मोहम्मद अली पुत्र कमरूदीन, सद्दाम हुसैन पुत्र अहमद अली, मोहम्मद इस्माईल पुत्र श्मशुदीन, अशरफ अली पुत्र कमरूदीन, मोहम्मद पुत्र नसीम मोहम्मद, हसन अली पुत्र अब्दुल गनी, उमरदीन पुत्र शमशुदीन, फिश्रोज पुत्र मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शरीफ पुत्र हाजी नसीर को को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26