
बीकानेर/ फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस ने घर में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 14 दिसम्बर को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए देवीसिंह को गिरफ्तार किया है।
आरोपी देवीसिंह के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में मारपीट,हत्या का प्रयास,आम्र्स एक्ट से जुड़े 9 मामले दर्ज है। इस मामले में पूर्व में शिवराजसिंह व राकेश मेहता को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।
बता दें कि 14 दिसम्बर को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 13 दिसम्बर की रात को शिवराज सिंह,देवीसिंह व 4-5 अन्य लोगों उसके घर पर हमला किया और फायरिंग कर दहशत फैलायी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |