REET Admit Card 2021: रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र साइट पर हुए अपलोड - Khulasa Online REET Admit Card 2021: रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र साइट पर हुए अपलोड - Khulasa Online

REET Admit Card 2021: रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र साइट पर हुए अपलोड

अजमेर: प्रदेश के अजमेर जिले से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से खबर सामने आई है. रीट भर्ती परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र साइट पर अपलोड हुए है. शाम 7 बजे के बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थी ज्यादा होने के चलते बोर्ड ने 4 साइट पर प्रवेश पत्र अपलोड किए है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली ने जानकारी दी है.आपको बता दें कि राजस्थान रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए है. रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021, रविवार को होना है.

रीट के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट reetbser21.com जारी किए गए. एडमिट कार्ड जारी होते हुए ही अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ डेट ऑफ बर्थ आदि के जरिए लॉगइन कर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) व राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से रीट परीक्षा के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. गौरतलब है कि साल 2018 के बाद अब रीट का आयोजन होने जा रहा है. इस परीक्षा से राज्य में शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती की जानी हैं. इस बार रीट परीक्षा के लिए करीब 16.5 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. करीब तीन साल बाद रीट परीक्षा हो रही है. परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं जिसके अनुसार, कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26