कभी भी लग सकता है मेगा लॉकडाउन, CM अशोक गहलोत ने जताई चिंता - Khulasa Online कभी भी लग सकता है मेगा लॉकडाउन, CM अशोक गहलोत ने जताई चिंता - Khulasa Online

कभी भी लग सकता है मेगा लॉकडाउन, CM अशोक गहलोत ने जताई चिंता

राजस्थान सरकार राजधानी जयपुर सहित पूरे जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब और ज्यादा पाबंदियां बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जयपुर जिले में पूरे प्रदेश के 24% से ज्यादा एक्टिव केस होने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।

जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट नई पाबंदियों पर जल्द आदेश जारी कर सकते हैं। जयपुर शहर में और जिले में जिन इलाकों में ज्यादा संक्रमण है, वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी है। राजधानी में नई पाबंदियों पर बैठक करके विचार किया जा रहा है। शनिवार देर शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।

CM गहलोत ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात कोरोना पर समीक्षा बैठक के दौरान जयपुर में संक्रमण की दर 30% से नीचे नहीं आने पर चिंता जताई थी। मुख्यमंत्री ने जयपुर के लिए अलग से रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अफसरों ने जयपुर के लिए अलग से रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

जयपुर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कुल 24% से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस अकेले जयपुर में हैं। प्रदेश में 1.12 लाख कोरोना एक्टिव मरीजों में से 51 हजार जयपुर जिले में है। इस रफ्तार पर काबू पाने के लिए यहां के लिए अलग से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर आवाजाही रोकी जाएगी
राजधानी में 250 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए थे। 4 से ज्यादा मरीज मिलने पर उस इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही रोक दी जाती है। अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजधानी के अलावा जिले के कस्बों में भी अब इसी रणनीति से काम करके पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा।

सब्जी मंडियों, दुकानों पर भीड़ मिलने पर सख्ती होगी
जयपुर में अब फल-सब्जी मंडियों और जरूरी सामान की दुकानों पर भीड़ होने पर सख्ती की जाएगी। फल-सब्जी मंडियों में ज्यादा भीड़ होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं, अब मंडियों में निगरानी बढ़ाई जाएगी।

जयपुर के लिए अलग एक्शन प्लान
जयपुर में कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ने के कारण अब नई पाबंदियों की जरूरत बताई जा रही है। इसके कारण जयपुर के लिए डेडिकेटेड एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का कहना है कि जयपुर में संक्रमण की रफ्तार और चेन तोड़ने के लिए अलग से एक्शन प्लान पर विचार किया जा रहा है, जल्द उसे अमल में लाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26