
बीकानेर/ फर्जी तरीके से बनाया इकरारनामा, हड़पी जमीन, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। फर्जी तरीके से इकरारनामा बनाकर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। इस आशय को लेकर प्रार्थी अमीचंद ने कालू पुलिस थाने में देवीलाल,केसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने कूटरचित और फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर उसकी जमीन को हड़प लिया। वहीं खाजूवाला थाने में शेराराम ने बलदेवङ्क्षसह,तरसेम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसकी जमीन के धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी तरीके से ईकरारनाम तैयार कर जमीन को हड़प लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


