Gold Silver

अर्जुन मेघवाल ने अपने भाषण में बीकानेर कलक्टर की जमकर की तारीफ 

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर में चालीस करोड़ रुपए की लागत से बन रही मेडिसिन यूनिट के साथ ही आधा दर्जन ग्रामीण चिकित्सालयों में करोड़ों रुपए के काम का शिलान्यास व उद्घाटन के वर्चुअल कार्यक्रम में अर्जुन मेघवाल ने अपने भाषण में बीकानेर कलक्टर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन मित्र और वैक्सीनेशन ऑन व्हील जैसी सुविधाएं सबसे पहले बीकानेर में शुरू की गई। मेघवाल ने राज्य सरकार की ओर से मेडिसिन यूनिट सहित अन्य पीएचसी व सीएचसी में काम करवाने के लिए भी सरकार की तारीफ की।

ये भी रहे उपस्थित

इस वर्चुअल कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, सुभाष गर्ग, बीकानेर कलक्टर नमित मेहता आदि भी उपस्थित थे। वहीं बड़ी संख्या में वर्चुअल कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर लाइव देखा गया।

Join Whatsapp 26