गहलोत v/s पायलट गुट और सियासत के शेर, गीदड़ - Khulasa Online गहलोत v/s पायलट गुट और सियासत के शेर, गीदड़ - Khulasa Online

गहलोत v/s पायलट गुट और सियासत के शेर, गीदड़

राजस्थान में गहलोत और पायलट गुट के बीच सियासी बयानबाजी बढ़ती जा रही है। दोनों ही गुटों में अब तेवर तल्ख हो गए हैं। पोस्टर वार के बाद अब शेर, गीदड़ तक के बयान दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के सचिन पायलट को बाहरी नेता बताने वाले बयान पर बवाल हो गया है। पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर ने ​इशारों में गहलोत समर्थकों को गीदड़ और पायलट को शेर बताया है। इंद्राज गुर्जर ने कहा- सचिन पायलट बाहरी नहीं भारी है। राजस्थान और देश की जनता उन्हें प्यार करती है। जनता में बहुत भारी नेता हैं, इसलिए यह प्रकृति का नियम है कि ताकतवर के खिलाफ कमजोरों का समूह बनता है। शेर जब जंगल में दौड़ता है तो सारे गीदड़ एक जगह हो जाते हैं, लेकिन फिर भी वे सभी गीदड़ मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर पाते।

गहलोत समर्थक रामकेश मीणा ने कल सचिन पायलट को बाहरी नेता बताते हुए उन पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। इसके बाद रामकेश मीणा पर पायलट समर्थकों के हमले जारी हैं। मुरारीलाल मीणा के बाद अब इंद्राज गुर्जर ने रामकेश मीणा और निर्दलीयों पर तल्ख टिप्पणियां की हैं।

कांग्रेस के अंदरूनी मामलों में दखल देने वाले निर्दलीय कौन होते हैं?

इंद्राज गुर्जर ने कहा- कांग्रेस के अंदरूनी मामलों में दखल देने वाले ये निर्दलीय होते कौन हैं? इनसे समर्थन किसने मांगा है, मत दीजिए न समर्थन। कांग्रेस के पास खुद के 107 विधायक हैं। जो आदमी तीन चुनाव अलग-अलग पार्टियों से लड़े हों, वे आदमी कांग्रेस को ज्ञान देने का काम किस हैसियत से कर रहे हैं? राजस्थान में पायलट परिवार अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा और जीता। ऐसा कोई और नेता बता दीजिए। पायलट परिवार सबको साथ लेकर चला है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26