बीकानेर में भीषण हादसा, वीडियो देख आप हो जाएंगे विचलित

बीकानेर में भीषण हादसा, वीडियो देख आप हो जाएंगे विचलित

बीकानेर। चुंगी चौकी के पास बारात पर पलटी ट्रेक्टर-ट्राली से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। नया शहर थाना प्रभारी गुरु भूपेंद्रसिंह ने पूनम, उषा और सोनू नाम की तीन महिलाओं के हादसे में मरने की पुष्टि की है। चार लोग गम्भीर हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

इस हादसे में मृतकों में शामिल परिवार की एक पुत्रवधु उषा भी है, जिसका पीहर छत्तरगढ़ में था। बीकानेर के मौसूण परिवार की पुत्रवधु ऊषा पत्नी नवरतन इस हादसे में नहीं रही। बताते हैं कि उसके तीन बच्चे हैं। वहीं लाइट के गमले उठाकर चलने वाली महिलाएं भी मृतकों में शामिल है, जिनके नाम
मौके पूनम पत्नी फूसाराम और सोनू पुत्री किसनाराम नायक है।  इस हादसे में तीन घायलों के भी नाम आए हैं। कालीबाई पत्नी सुंदर सांसी, नत्थुराम पुत्र मूलाराम सोनी और किशोरसिंह पुत्र बाबूलाल का इलाज चल रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=4QRmErOyYXk

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |