बीकानेर चुंगी चौकी हादसा : पुलिस ने ओवरलोड ट्रेक्टर को क्यों नहीं रोका ?, एसपी कब करेंगे कार्यवाही - Khulasa Online बीकानेर चुंगी चौकी हादसा : पुलिस ने ओवरलोड ट्रेक्टर को क्यों नहीं रोका ?, एसपी कब करेंगे कार्यवाही - Khulasa Online

बीकानेर चुंगी चौकी हादसा : पुलिस ने ओवरलोड ट्रेक्टर को क्यों नहीं रोका ?, एसपी कब करेंगे कार्यवाही

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चुंगी चौकी के पास हुए भयानक हादसे ने कोहराम मचा दिया। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सोनु पुत्री विशनाराम नायक उम्र 14 साल व पूनम पत्नी फूसाराम नायक उम्र 25 और ऊषा पत्नी नवरतन सोनी निवासी नत्थूसर बास के रूप में हुई। वहीं घायल काली बाई पुत्री सुन्दर सोनी, नत्थुराम पुत्र मूलाराम सोनी निवासी सब्जी मंडी के पीछे व किशोर सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी बंगलानगर को पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। इस हादसे को लेकर पुलिस प्रशासन सवालों के कटघरे में है। बड़ा सवाल यह कि यहां पर पुलिसकर्मी तैनात थे तो ओवरलोड ट्रेक्टर को क्यों नहीं रुकवाया ?
अब देखने वाला विषय यह है कि जिले के एसपी दोषी पुलिसकर्मियों पर क्या कार्यवाही करते है ?]

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26