
कोयले से भरा ट्रोला कार पर पलटा 5 की मौतें, परिवार में मचा हडकंप






श्रीगंगानगर। आप खुद लगाइए हादसे का अंदाजा ट्रोले के नीचे आने के बाद कार की यह हालत हो गई। कैसे: दुर्गापुरा के पास कार को ओवरटेक कर रहा था ट्रोला, अनियंत्रित होकर उसी पर पलटा क्या हुआ दादा-दादी, पोता-पोती और कार चालक की मौत, घायल बहू जोधपुर में रेफर श्रीगंगानगर की गणपतिनगर कॉलोनी निवासी परिवार का बाड़मेर जाते बालोतरा के पास सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एक्सीडेंट हो गया। हादसे में गणपतिनगर निवासी इंटीरियर डेकोरेटर बनारसीलाल गर्ग (54) पुत्र कन्हैयालाल, उनकी पत्नी बबिता (50), पोता भव्य (4), पोती शिया (2) व कार चालक पदमपुर निवासी बंटी उर्फ भीमसेन ठाकुर राजपूत (24) पुत्र जंगशेरसिंह की मौत हो गई है। हादसे में पुत्रवधू पूजा (30) पत्नी अंजनी गर्ग गंभीर घायल हो गई हैं। उनको बालोतरा से रेफर कर जोधपुर भर्ती करवाया गया है। बनारसीलाल अपने परिवार के साथ बालोतरा में बेटी से मिलने जा रहे थे। दुर्गापुरा में मेगा हाईवे पर सहयोग होटल के निकट यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर बालोतरा स्थित बेटी तथा गंगानगर स्थित स्वयं के परिवार में कोहराम मच गया। बालोतरा पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले की सीमा के पास इनकी कार पर कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे कार बुरी तरह पिचक गई। कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के चालक बंटी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुत्रवधू को गंभीर हालत में जोधपुर भेजा गया। हादसे की सूचना के बाद मंडली थानाधिकारी दाऊद खां ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाकर कार में दबे घायलों व शवों को बाहर निकलवाकर बालोतरा के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। वहां से पचपदरा की सीएचसी में भिजवाया गया। वहां पोस्टमार्टम कर दोपहर बाद शवों को श्रीगंगानगर रवाना किया गया। सोमवार देर रात तक शव गंगानगर नहीं पहुंचे थे। मृतकों में दो बच्चों समेत चार लोग एक ही परिवार के, कार चालक पदमपुर निवासी, अंतिम संस्कार आज बनारसीलाल गर्ग की इकलौती पुत्री की बालोतरा में शादी की हुई है। उसने करीब एक माह पूर्व बेटे को जन्म दिया था। बालोतरा निवासी परिवार की ओर से सोमवार को जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। श्रीगंगानगर का गर्ग परिवार इसी उत्सव में शामिल होने को जा रहा था। बालोतरा पहुंचने से करीब 60 किलोमीटर पहले दुर्गापुरा में मेगा हाईवे पर सहयोग होटल के निकट एक मोड़ पर पीछे से आ रहे कोयला भरे ट्रेलर के चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। मोड़ पर ट्रेलर गति अधिक होने के कारण अनियंत्रित हो गया। इससे पलटकर कार के ऊपर जा गिरा। ट्रेलर में करीब 120 टन कोयला भरा हुआ था। इससे गर्ग परिवार की कार बुरी तरह पिचक गई। नन्हे मेहमान से पहली बार मिलने वाला था परिवार, 1 घंटे का सफर शेष था.काल बनकर आया ट्रोला श्रीगंगानगर की गणपतिनगर कॉलोनी निवासी बनारसीलाल गर्ग की पुत्री की शादी बालोतरा में सुरेश कुमार अग्रवाल के लडक़े के साथ की हुई है। करीब एक माह पहले उनकी पुत्री ने दोहिते को जन्म दिया। बेटे के जन्म की खुशी में बालोतरा स्थित घर में आयोजन रखा था। इसी में शरीक होने के लिए गर्ग परिवार पहली बार अपने नाती से मिलने वाला था। उनकी कार एक घंटे में बालोतरा पहुंचने वाली थी कि उससे पहले ही पीछे से ओवर लोड आए ट्रेलर ने काल का रूप लेकर यह हादसा कर दिया। मंडली थानाधिकारी दाऊद खां ने बताया कि दुर्गापुरा सरहद में मांडपुरा से शेरगढ़ जा रहा ट्रेलर पलटकर कार पर गिर गया। कार में सवार सभी लोग इसके नीचे दब गए। भीषण हादसे में पांच जनों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर हालत में जोधपुर में भर्ती है। ट्रेलर का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।बनारसीदास गर्ग का बड़ा बेटा इंटीरियर डेकोरेटर तो छोटे की चंडीगढ़ नौकरी.परिवार सहित वहीं रहता है वार्ड 43 के पार्षद सुशीलकुमार ने बताया कि बनारसीलाल गर्ग का इंटीरियर डेकोरेशन का शोरूम है। उनका बड़ा बेटा अंजनीकुमार गर्ग उनके साथ बिजनेस करता है। छोटा बेटा हिमांशु गर्ग चंडीगढ़ में नौकरी करता है और परिवार के साथ वहीं रहता है। वह तथा उसकी पत्नी चंडीगढ़ थे जबकि गंगानगर स्थित घर में अकेले अंजनी गर्ग को छोडक़र सभी बालोतरा में बेटी के पास जा रहे थे। ये परिवार रविवार रात करीब 10 बजे गंगानगर से कार पर बालोतरा के लिए रवाना हुआ था। पदमपुर निवासी बंटी उर्फ भीमसेन इनकी दुकान पर मुनीमी करता था। वह अविवाहित था और परिवार में माता-पिता के अलावा उससे छोटा भाई व बहन है। छोटा भाई हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता है। बहन 10वीं कक्षा में पढ़ती है। वह खुद क्रिकेट और गाड़ी चलाने का शौकीन था। वह गर्ग परिवार की यात्राओं में अधिकतर समय गाड़ी चलाता था। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रेलर पलट जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पंचपदरा और मंडली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रेलर और कार को हाईवे से हटाकर रास्ता खुलवाया। करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल हुआ।


