बीकानेर में 44.4 डिग्री, पिछले दस साल से कम गर्मी

बीकानेर में 44.4 डिग्री, पिछले दस साल से कम गर्मी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  अगर पिछले दस साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस बार गर्मी में काफी राहत मिली है। बीकानेर में पिछले दस साल में जून के महीने में अधिकतम तापमान हमेशा ज्यादा ही रहा है। वर्ष 2012 में एक जून को अधिकतम पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि वर्ष 2019 में तीन जून को 48.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रह चुका है। मंगलवार को बीकानेर में पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वर्ष 2021 यहां तक पारा नहीं पहुंचा। वहीं जोधपुर में वर्ष 2012 में 1 जून को 41.3 डिग्री सेल्सियस सबसे कम और वर्ष 2011 में 7 जून को यहां 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। यहां भी पिछले दस साल में सबसे कम पारा इस बार रहा है। मंगलवार की दोपहर बीकानेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जबकि न्यूनतम पारा भी तीस डिग्री से ऊपर निकल गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |