
43 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार






महेश देरासरी
महाजन. स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से 43 पव्वे देशी शराब जब्त की है।
महाजन सीआई गणेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान कस्बे के वार्ड संख्या सात में एक युवक पुलिस को देखकर छिपने लगा। जिसे पकड़कर पूछताछ की तो उसके पास 43 पव्वे देशी शराब मिली। शराब के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी युवक महाजन निवासी रवि अरोड़ा ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


