
घर में ही खेल रहा था बच्चा, अचानक चल पड़ी पिकअप







महेश देरासरी
महाजन. महाजन थाना क्षेत्र के भीखनेरा में अपने घर के अंदर खेल रहे एक 16 माह के बच्चे की गाड़ी के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई।
महाजन सीआई गणेश कुमार ने बताया कि भीखनेरा निवासी चंद्र प्रकाश मेघवाल के घर में उसका 16 माह का बेटा योगेश खेल रहा था। इसी दौरान घर के अंदर ही खड़ी पिकअप गाड़ी ढलान में खड़ी होने के कारण अचानक चल पड़ी और बच्चे के ऊपर चढ़ गई। घर वालों को घटना का पता चलने कोहराम मच गया। बालक को जैसे तैसे पिकअप के नीचे से बाहर निकाला गया व बीकानेर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान रात को दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस बीकानेर पहुंची व बच्चे का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने महाजन थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
