
हाईवे पर हादसे में 4 की मौत:रॉन्ग साइड से डिवाइडर तोड़ पिकअप ने टक्कर मारी






जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट शनिवार शाम 5 बजे दौसा के जीरोता गांव के पास हुआ। पिकअप डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड जाकर बाइक को टक्कर मार दी। पिकअप चालक की भी मौत हो गई। बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पार करने के लिए किनारे रुके हुए थे। इसी दौरान पिकअप ने टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना के बावजूद पुलिस के देरी से पहुंचने से गुस्साए लोगों ने करीब 15 मिनट तक जाम लगा दिया। तीन मृतक दौसा क्षेत्र के ही नांगल बैरसी के हैं। इनके शव जिला अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाए गए हैं।


