खुलासा ग्राउंड रिपोर्ट : बीकानेर के खनन माफिया इतने ताकतवर की कोई नहीं करते कार्यवाही, इन पांच थानेदारों की बल्ले बल्ले - Khulasa Online खुलासा ग्राउंड रिपोर्ट : बीकानेर के खनन माफिया इतने ताकतवर की कोई नहीं करते कार्यवाही, इन पांच थानेदारों की बल्ले बल्ले - Khulasa Online

खुलासा ग्राउंड रिपोर्ट : बीकानेर के खनन माफिया इतने ताकतवर की कोई नहीं करते कार्यवाही, इन पांच थानेदारों की बल्ले बल्ले

– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में जिप्सम (सफेद सोना) का कारोबार माफिया गिरोह के कब्जे में है। खान विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कसमसाकर रह गए लेकिन जिप्सम माफिया पर लगाम नहीं कस पाए हैं। बीकानेर जिले के कोलायत, बज्जू, पूगल, दंतौर, खाजूवाला और जामसर क्षेत्रों में जिप्सम की भरमार है। लेकिन, मुख्य रूप से सीमेंट और प्लॉस्टर ऑफ पेरिस की फैक्ट्रियों में काम आने वाले इस खनिज पर माफिया का शिकंजा है। जिप्सम वाले क्षेत्रों से अवैध खनन करने और पुलिस थानों के आगे से वाहनों को निकालकर फैक्ट्रियों तक पहुंचाने का काम बड़े ही योजनाबद्घ तरीके से किया जा रहा है। खान विभाग और पुलिस के अधिकारियों सहित पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम और एडीएम के पास भी जिप्सम के अवैध कारोबार को रोकने और इसमें शामिल लोगों को पकडऩे का अधिकार है, लेकिन वे पूरी तरह असफल रहे हैं।

खुलासा ग्राउंउ रिपोर्ट में सामने आया कि बीकानेर जिले में पीओपी की करीब 500 फैक्ट्रियां हैं जहां रोजाना 100 से 150 ट्रक जिप्सम अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा है। खेत खुद रहे हैं, काश्तकार परेशान हैं, सरकार को नुकसान हो रहा है और अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले चांदी कूट रहे हैं।

इन पांच थानों में पहुंचती है मासिक बंधी
बीकानेर जिले के दंतौर, जयमलसर, खारा, गजनेर, कोलायत में प्लास्टर ऑफ पेरिस की 300 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं। जिप्सम का अवैध खनन कर ज्यादातर माल इन्हीं फैक्ट्रियों में सप्लाई किया जाता है। खुलासा ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया कि पांच थानों के आगे से ओवरलोड गाडिय़ा आराम से निकलती है। इन गाडिय़ों को रोकने की हिम्मत किसी के पास नहीं है। कारण यह कि ताकतवर खनन माफिया इन पांच थानों में मासिक बंधी पहुंचाते है। सूत्र बताते हैं कि ताकतवर खनन माफिया दंतौर पुलिस थाना, पूगल पुलिस थाना, बज्जू पुलिस थाना, जामसर पुलिस थाना, नाल पुलिस थाने में मासिक बंधी पहुंचाते है।
खुलासा न्यूज से बातचीत में खनन माफिया ने बताया कि उसके खेत से जिप्सम निकाला जाता है, एक जेसीबी लगाई गई है और पांच ट्रकों से माल फैक्ट्रियों में सप्लाई किया जाता है। ट्रेलर पांच थानों के आगे से गुजरता है। प्रत्येक थाने को 10 हजार रुपए मासिक बंधी दी जाती है, इसलिए इन वाहनों को रोकने की हिम्मत ही नहीं पड़ती।

कहां, कितने ट्रक हो रही है जिप्सम की अवैध सप्लाई

खारा में प्लॉस्टर ऑफ पेरिस की करीब 200 फैक्ट्रियां हैं जहां 40 से 50 ट्रक रोज पहुंचते हैं।   दंतौर की 100 फैक्ट्रियों में करीब 40 ट्रक जिप्सम सप्लाई हो रहा है। सुरजड़ा की 100 फैक्ट्रियों में 40 ट्रक पहुंच रहे हैं और शोभासर की भी करीब 15 फैक्ट्रियों में आठ-दस ट्रक जिप्सम रोज सप्लाई किया जा रहा है।

बॉर्डर एरिया

बज्जू तहसील के कायमवाला, अक्कूसर, 12 एमजेएम भूरासर, कबरेवाला, मगनवाला, मिरनवाला, खाजूवाला में चक 39 केवाईडी

अन्य क्षेत्र

दंतौर में कुम्हारों का डेर बल्लर। कोलायत में भाटियों का बेरा, तंवरवाला, लारेवाला, ढाणी अब्दुल्लाह डेरिया। बीकानेर तहसील के भरूं, नूरसर जामसर क्षेत्र। खाजूवाला में भागूवाला, सियासर चौगान, किसनपुरा, कुंडल, 6एसजेएम, किसनपुरा कुंडल

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26