Gold Silver

10वीं बोर्ड परीक्षा में पकड़े 4 फर्जी अभ्यर्थी , मामला दर्ज

चूरू जिले की तारानगर तहसील में मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा में 4 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। ये नाबालिग मूल परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। बोर्ड परीक्षा को लेकर गठित आंतरिक दल ने यह मामला पकड़ा है।

तारानगर थानाधिकारी गोविंद राम बिश्नोई ने बताया कि ठिमाऊ राजगढ़ निवासी पवन कुमार मेघवाल ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह राजस्थान बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक है। मंगलवार को 10वीं क्लास की गणित की परीक्षा के दौरान वीक्षक, आंतरिक दल के जांच करने पर कस्बे की एक स्कूल में 4 परीक्षार्थियों की जगह 4 फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

चारों आरोपी तारानगर के ही एक निजी स्कूल के परीक्षार्थियों की जगह पेपर दे रहे थे। चारों पर शक होने पर वीक्षक और आंतरिक दल ने गहनता से जांच की, जिसमें चारों अभ्यर्थी डमी पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चारों फर्जी परीक्षार्थियों को डिटेन कर लिया। पकड़े गए चारों आरोपी नाबलिग बताए जा रहे हैं। मामले की जांच एएसई सुरेश कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26