
नए साल में 20,000 रुपए में करें विदेश यात्रा:4 देशों ने वीजा फ्री एंट्री शुरू की, जानें सस्ती फ्लाइट और होटल बुकिंग के तरीके






थाईलैंड, मलेशिया, ईरान और श्रीलंका ने हाल ही में इंडियन ट्रैवलर्स के लिए वीजा फ्री एंट्री का ऐलान किया है। इससे इन देशों की यात्रा करना आसान हो गया है। ईरान को छोड़कर अन्य तीन देशों की ट्रिप 20-22 हजार रुपए के बजट में की जा सकती है।
यदि आप टोटल ट्रैवल कॉस्ट देखें, तो एक्सपेंसेस के मुख्य रूप से तीन एलिमेंट्स हैं:
- ट्रांसपोर्टेशन
- अकॉमोडेशन
- फूड एंड बेवरेज
यदि आप इन खर्चों को कम कर दें, तो ट्रैवल करना सस्ता हो जाएगा। इसलिए, अगर आप कोई इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको सस्ते फ्लाइट टिकट से लेकर होटल बुक करने के तरीके और करेंसी एक्सचेंज करने जैसी जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप अपनी ट्रिप को खुद प्लान कर सकते हैं।
सस्ती फ्लाइट टिकट बुकिंग के 5 तरीके:
1. जितनी जल्दी हो सके फ्लाइट बुक करें
ट्रैवल व्लॉगर वरुण वागिश के अनुसार आपको अपनी प्लान्ड ट्रैवल डेट के 2-3 महीने पहले से टिकटों की मॉनिटरिंग शुरू कर देना चाहिए। जैसे ही आपको सस्ती फ्लाइट मिलें, टिकट बुक कर लें। बजट फ्लाइट पाने में यह तरीका काफी कारगर है।
2. उड़ान भरने के लिए सबसे सस्ती जगह खोजें
यदि आप फ्लाइट के लिए खुद को किसी खास डेस्टिनेशन तक सीमित नहीं रखते हैं तो सस्ती फ्लाइट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए, आप भोपाल में रहते हैं और मलेशिया के शहर कुआलालंपुर की यात्रा करना चाहते हैं।
अगर आप भोपाल से कुआलालंपुर की टिकट बुक कराएंगे तो राउंड ट्रिप यानी, आने-जाने का खर्च करीब 28,000 हजार रुपए आएगा। वहीं अगर आप भोपाल की जगह विशाखापट्टनम जैसे शहर से टिकट बुक कराते हैं तो ये आपको करीब 12,000 रुपए में मिल जाएगी।
भोपाल-विशाखापट्टनम की राउंड ट्रिप ट्रेन से कर सकते हैं। स्लीपर क्लास में इसके लिए 1200-1500 रुपए खर्च होंगे। यानी, कुल करीब 13,500 रुपए लगेंगे। इससे 15,000 रुपए की बचत होगी। यह तरीका आराम की गारंटी तो नहीं देता, लेकिन बजट यात्रा जरूर कर सकेंगे।
इसी तरह अगर आप फ्लाइट से मलेशिया के शहर लंकावी की यात्रा करना चाहते हैं तो, भोपाल से लंकावी की राउंड ट्रिप का खर्च करीब 40,000 हजार रुपए आएगा।
वहीं अगर आप विशाखापट्टनम जैसे शहर के जरिए कुआलालंपुर पहुंचते हैं और वहां से ट्रेन, बस और शिप या डोमेस्टिक फ्लाइट की मदद से लंकावी पहुंचते हैं तो राउंड ट्रिप का खर्च करीब 17,000 रुपए आएगा। यानी, करीब-करीब 23 हजार रुपए की बचत हो जाएगी।
3. स्काईस्कैनर जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करें
स्काईस्कैनर जैसी वेबसाइट आपको सस्ती टिकट खोजने में मदद करती है। मान लीजिए, आपको भोपाल से कुआलालंपुर जाना है। ऐसे में वेबसाइट पर आप भोपाल से कुआलालंपुर की टिकट सर्च करने के बजाय भारत से मलेशिया डालें और ट्रैवल डेट के बजाय ट्रैवल मंथ चुनें।
ये वेबसाइट आपको भारत के जिस भी शहर से मलेशिया के जिस भी शहर तक सबसे सस्ती फ्लाइट होगी वो बता देगी। इसके अलावा कौन सी ट्रैवल वेबसाइट पर सबसे कम किराया है वो भी आपको इसी वेबसाइट पर पता चल जाएगा। चीपेस्ट शहर और मंथ का पता चलने के बाद आप चाहें तो एयरलाइन की वेबसाइट पर जाकर भी इस ड्यूरेशन का टिकट बुक करा सकते हैं।
4. ब्राउजर में प्राइवेट मोड का इस्तेमाल करें
फ्लाइट टिकट बुक करते समय हमेशा प्राइवेट मोड का इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए, गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट कुकीज का इस्तेमाल करती हैं और ब्राउजर पर की गई सर्च के हिसाब से किराया बढ़ा देती हैं।
बढ़ती कीमतें दिखाकर वे आपको मनोवैज्ञानिक रूप से महंगे टिकट बुक करने के लिए मजबूर करते हैं। इसीलिए एक्सपर्ट प्राइवेट मोड के इस्तेमाल की सलाह देते हैं।
5. वीकडेज पर टिकट बुक करें
यह कोई थंब रूल नहीं है, लेकिन आम तौर पर वीकेंड पर किराया महंगा होता है। इसलिए अपनी फ्लाइट टिकट हमेशा वीकडेज में बुक करें। इसके अलावा कई ट्रैवल कंपनियों का ICICI, एक्सिस, HDFC आदि बैंकों के साथ टाईअप होता है। ऐसे में इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स से टिकट बुक कराने पर आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।
लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
किसी दूसरे देश में पहुंचने के बाद अगर आप प्राइवेट टैक्सी से ट्रैवल करते हैं तो ये थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इसलिए, वहां के लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे बस, डोमेस्टिक फ्लाइट, ट्रेन का इस्तेमाल करना सस्ता पड़ेगा। आप अपने प्लान के अनुसार दूसरे देश पहुंचने से पहले से ही वहां के एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।
रहने के लिए सस्ती जगह कैसे बुक करवाएं
रहने के लिए मुख्य तौर पर तीन ऑप्शन उपलब्ध हैं। होस्टल, होटल और लोकल लोगों के साथ स्टे। जहां आप लोकल्स के साथ फ्री में रुक सकते हैं, तो वहीं होस्टल में रहना भी होटल की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है। इसकी बुकिंग आप बिना पैसे दिए पहले से ही करवा सकते हैं।
सस्ता होस्टल बुक करने के लिए आप बुकिंग डॉट कॉम जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। यहां आप रेटिंग और रेट के हिसाब से होस्टल चुन सकते हैं। कुआलालंपुर जैसे शहरों में 500-800 रुपए पर नाइट के हिसाब से आपको होस्टल मिल सकता है। अगर आप होस्टल में नहीं रहना चाहते हैं तो रेटिंग और रेट के हिसाब से होटल की भी बुकिंग करा सकते हैं।
लोकल लोगों के साथ फ्री में रहने के लिए आप काउचसर्फिंग जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। काउचसर्फिंग पर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। इस वेबसाइट पर कई सारे होस्ट होते हैं जो ट्रैवलर्स को होस्ट करते हैं। लोकल के साथ रुकने का एक फायदा यह भी है कि वो आपको बेहतर तरीके से शहर घुमा सकते हैं। उनके साथ लोकल फूड भी ट्राय कर सकते हैं।
सस्ता खाना कैसे मिलेगा
अगर आप लोकल्स के साथ रुकते हैं तो खाने की चिंता खत्म हो जाएगी। वहीं अगर होस्टल में स्टे करते हैं तो वहां आपको ब्रेकफास्ट फ्री मिल सकता है। इसके अलावा आप सुपरमार्केट से पैक्ड आइटम खरीद सकते हैं और गूगल की मदद से सस्ते रेस्टोरेंट सर्च कर सकते हैं।
करेंसी एक्सचेंज और सिम
लोकल करेंसी के लिए आपके पास दो ऑप्शन है:
- नए देश में पहुंचने के बाद वहां के एयरपोर्ट के ATM का इस्तेमाल कर पैसे विड्रा करें।
- एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज काउंटर्स भी होते हैं। यहां से आप करेंसी बदल सकते हैं।
- सिम के लिए आप एयरपोर्ट पर ही पासपोर्ट की कॉपी देकर ट्रैवल सिम इश्यू करा सकते हैं।
चलते-चलते जरूरी सवालों के जवाब जान लीजिए…
मलेशिया जैसा देश घूमने में कितना खर्च आएगा?
अगर आप लंकावी की 3 दिन की ट्रिप प्लान करते हैं तो राउंड ट्रिप किराया, रहने, खाने-पीने और वहां घूमने का खर्च जोड़े तो ये करीब-करीब 22,000 रुपए होता है। टिकट का करीब 17,000 रुपए, रहने का 2,000 रुपए, खाने का 1,500 रुपए और वहां घूमने के लिए 1,500 रुपए खर्च होंगे। वहीं अगर लंकावी की जगह कुआलालंपुर का ट्रिप प्लान करते हैं तो ये 20,000 रुपए से कम में हो जाएगा।
समय ज्यादा लगेगा, टुकड़ों में जर्नी का क्या फायदा?
अलग-अलग टुकड़ों में जर्नी करने का फायदा यह है कि आप ज्यादा शहर घूम सकते हैं। मान लीजिए, आप भोपाल से लंकावी का सफर विशाखापट्टनम के जरिए कर रहे हैं तो ऐसे में आप तीन शहर घूम पाएंगे। विशाखापट्टनम, कुआलालंपुर और लंकावी। यहां समय ज्यादा लगेगा, लेकिन सस्ता भी पड़ेगा। वहीं अगर आप लेओवर लेकर फ्लाइट से भोपाल से लंकावी पहुंचते हैं तो अकेले लंकावी ही विजिट कर पाएंगे।


