स्प्रे सिर में चढऩे से 39 वर्षीय युवक की हुई मौत

स्प्रे सिर में चढऩे से 39 वर्षीय युवक की हुई मौत

बीकानेर। इस सम्बंध में कालू थाने में मृतक के भाई हरिराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 39 वर्षीय भााई राजेन्द्र खेत में फसलों पर स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान उसके सिर में स्प्रे चढ़ गया और मौत हो गयी है।

Join Whatsapp 26