प्लॉट बेच ले लिये 36 लाख,नहीं करवा रहा रजिस्ट्री,मामला दर्ज

प्लॉट बेच ले लिये 36 लाख,नहीं करवा रहा रजिस्ट्री,मामला दर्ज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने में धोखे में रखकर एक प्लॉट बेचने का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें परिवादी ने दो जनों पर 36 लाख रूपए हड़पकर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि सुनारी गांव लाडनूं निवासी मोतीलाल सोनी पुत्र हड़मानमल सोनी का एक प्लॉट गंगाशहर विद्या निकेतन स्कूल के पीछे रहने वाले शुभकरण चोपड़ा को बेच दिया। जिसकी तय कीमत 36 लाख रूपये शुभकरण ने मोतीलाल को दे भी दी। इसकी लिखा-पढ़ी में बतौर गवाह के रूप में पुरानी लेन गंगाशहर निवासी माणकचंद पुत्र सुगनाराम सोनी शामिल है। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी मोतीलाल द्वारा रजिस्ट्री नहीं करवाई जा रही। आरोप है कि उसकी नीयत खराब हो गई है। ऐसे में शुभकरण ने गंगाशहर थाने में मोतीलाल व माणकचंद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई जगदीश कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |