
श्री राम अस्पताल बीकानेर एवं संत जयमलदास जन कल्याण सेवा समिति रोड़ा नि:शुल्क शिविर में 300 लोगो ने लाभ लिया






बीकानेर। श्री राम अस्पताल बीकानेर एवं संत जयमलदास जन कल्याण सेवा समिति रोड़ा ,नोखा के सयुंक्त तत्वाधान में दिनांक 18.09.2021 शनिवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय रोड़ा, नोखा में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ बलवान सिंह, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ जे पी सारस्वत ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश कडेला एवं दर्द रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवेश कुमार तनेजा ने अपनी सेवाएं दी , इस शिविर में 300 लोगों ने लाभ लिया इस कैंप में श्री राम अस्पताल के विशेषज्ञो द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं माँ हरसिद्धि मेडिकल एंड जनरल स्टोर रोड़ा के सतीश पंचारिया द्वारा नि:शुल्क दवाईंया वितरित की गयी अस्पताल के बलवान सिंह जी ने बताया की अस्पताल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन भी किये जाते है अंत में संत जयमलदास जन कल्याण सेवा समिति के सयोंजक माणकचंद करनाणी ने सभी डॉ को धन्यवाद दिया एवं सभी का आभार जताया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज जी ,पूर्व सरपंच मनीराम जी , पंचायत समिति सदस्य हजारीराम जी एवं धूलचन्द जी ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।


