गहलोत के नाम से मांगे 30 हजार, मंत्री-विधायकों से ठगे 2 करोड़

गहलोत के नाम से मांगे 30 हजार, मंत्री-विधायकों से ठगे 2 करोड़

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से विधायक को ठगने के प्रयास में विशाखापट्नम से साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया गया है। अलवर पुलिस ने तिजारा विधायक की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। मास्टरमाइंड पहले भी आंध्र प्रदेश के कई मंत्रियों और विधायकों से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है।

दरअसल पांच दिन पहले कांग्रेस विधायक संदीप यादव के पास एक व्हाट्सएप कॉल आया था। इसमें प्रोफाइल इमेज पर सीएम अशोक गहलोत की फोटो फ्लैश हो रही थी। इसके बाद इसी नंबर से यूजर सीएम बनकर विधायक से चैट करने लगा। आरोपी ने इस दौरान विधायक को वर्चुअल नंबर से कॉल किया और 30 हजार रुपए ऑनलाइन देने के लिए कहा।पैसे मांगने की बात पर विधायक को शक हो गया था।। इस कारण तुरंत जयपुर पुलिस को अकाउंट के बारे में जानकारी दी। मामला फर्जी निकला तो भिवाड़ी में आकर पुलिस को शिकायत दी। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि विधायक ने इस संबंध में शिकायत दी थी। इसके बाद एक पुलिस टीम ने जयपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी की पहचान पांडिरी विष्णु मूर्ति के रुप में की। टीम को विशाखापत्तनम भेजा गया। वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

Join Whatsapp 26