
कालका-हरिद्वार ट्रेन में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने से गिरे 3 यात्री






हनुमानगढ़। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक कॉन्स्टेबल की सजगता से तीन यात्रियों की जान बच गई। एक ही गांव के दस जने जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कालका-हरिद्वार ट्रेन में सफर करने को पहुंचे। अचानक गाड़ी के चलने पर इसमें सवार हो रही दो महिला और एक पुरुष ट्रेन से नीचे गिर पड़े। संतुलन बिगड़ने की वजह से वह ट्रेन से नीचे गिर गए। इस दौरान ट्रेन अपनी रफ्तार पकड़ने लगी थी। तत्काल आरपीएफ थाना के कॉन्स्टेबल अर्जुनराम ने तीनों को धक्का मारकर ट्रेन की पहुंच से दूर किया। इससे तीनों की जान बच गई।
कॉन्स्टेबल ने तत्काल तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार दिलाने की व्यवस्था की। गनीमत रही कि इस घटनाक्रम के दौरान तीनों को मामूली चोट ही आई। प्राथमिक उपचार देकर तीनों को रवाना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव पक्काभादवां के दस जने गुरुवार रात को कालका-हरिद्वार ट्रेन पकड़ने को गए थे। सभी को हरिद्वार जाना था। इस दौरान ट्रेन के कोच में प्रवेश करते समय अचानक कौशल्या देवी, रुकमा देवी व एक अन्य जना नीचे गिर गए।
आरपीएफ थाना के कॉन्स्टेबल अर्जुन राम ने तत्काल तीनों को घसीटकर ट्रेन की पकड़ से दूर किया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया। बाद में तीनों को रवाना कर दिया गया।


