बीकानेर: यहां बनेगी करोड़ों की लागत से सड़क, बजट हुआ स्वीकृत - Khulasa Online बीकानेर: यहां बनेगी करोड़ों की लागत से सड़क, बजट हुआ स्वीकृत - Khulasa Online

बीकानेर: यहां बनेगी करोड़ों की लागत से सड़क, बजट हुआ स्वीकृत

बीकानेर। नोखा विधानसभा क्षेत्र में बजट घोषणा 2023-24 के नोखा विधानसभा क्षेत्र में बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार दस करोड़ की अति महत्वपूर्ण मिसिंग लिंक और नॉन पैचेबल सड़कें स्वीकृत हुई है। ये जानकारी नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने दी। विधायक बिश्नोई ने बताया कि बजट 2023-24 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक की अनुशंसा पर दस करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक और नॉन पैचेबल सड़कें बनाने की घोषणा की थी। उसी के तहत नोखा विधानसभा क्षेत्र में दस करोड़ की लागत से सड़कें स्वीकृत हुई है।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि मिसिंग लिंक सड़क में अति महत्वपूर्ण पांचू से सैंगाल धोरा 10 किमी, थावरिया से धुपालिया 7 किमी, गोदूसर जीएसएस सड़क से बगसेउ सीमा तक 1 किमी, केडली से टाट 5 किमी, दिखनादी कांकड़ डामर सड़क से श्रीरामपुरा 0.70 किमी डामर सड़क तक स्वीकृति हुई है। इनके अलावा नॉन पैचेबल सड़के सम्पर्क सड़क पांचू पांचू-किशनासर चौराहे से पांचू 2 किमी, एआर से काकड़ा (काकड़ा गांव के अंदर का भाग) 1.25 किमी और बिलनियासर से भोम बिलनियासर 1.50 किमी. स्वीकृत हुई है।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि उपरोक्त सड़कों की जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। विधायक बिश्नोई ने कहा कि नाथूसर से धरनोक सड़क के प्रयास पिछले 3 साल से किये जा रहे है, लेकिन रास्ता वन विभाग में बताकर अटकाई जा रही है. लेकिन यह रास्ता अलग से खातेदारी का है फिर भी स्वीकृत नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक बिश्नोई ने कहा कि पांचू की बहुप्रतीक्षित मांग पांचू से सैंगाल धोरा सड़क लम्बे प्रयास के बाद स्वीकृत हुई है।

विधायकने कहा कि पहले यह सड़क मिसिंग लिंक क्राइटेरिया में नही आ रही थी इसलिए ऐसे में मनरेगा में डब्ल्यूबीएम के तहत पिछले साल स्वीकृत करवाई थी, उसका कार्य बहुत धीमा चल रहा है, इसलिए इस बार बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दस करोड़ की लागत से दी गयी सड़को में मिसिंग लिंक सड़क के क्राइटेरिया में संशोधन होने के बाद इसे स्वीकृत करवाया है। जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाकर कार्य शुरू करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26