Gold Silver

महंगाई के खिलाफ 251 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । बढ़ती महंगाई पर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया इससे पूर्व दोपहर 2:00 बजे स्थानीय भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क में आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि गरीब पर जीएसटी की मार है उसके खाने-पीने की चीजों को भी नहीं छोड़ा गया है उनके छोटे बच्चे दूध पर आश्रित हैं उनके दूध पर जीएसटी की मार हुई है वही गरीब आदमी छाछ से रोटी खाकर गुजारा करता है तो उसे भी जीएसटी लगाकर महंगा कर दिया गया है इसके अलावा गरीब के काम आने वाले आटा दाल ओर अन्य खाने की चीजों पर भी जीएसटी लगाकर इन्हें महंगा कर दिया है रोजाना पेट्रोल दाम में बढ़ोतरी हो रही है सब्जियां दालो ओर तेल के दाम आसमान छू रहे हैं गरीब और जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो रहा है बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं का कृषि बजट गड़बड़ा गया है महिलाओं को परिवार चलाने में दिक्कतें उठानी पढ़ रही है।*

*बेनीवाल ने कहा कि महंगा डीजल मिलने से मालवाक गाड़ियों के किराये बढ़ोतरी हुई इसका सीधा असर खाद्य और आवश्यक वस्तुओं की कीमतो पर पड़ा है भाजपा सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था वर्तमान में पूंजीपतियों के अच्छे दिन आए हैं गरीब जनता महंगाई के बोझ तले दब रही है*

*इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार से जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए रोझा चौराहे पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व 251 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी गिरफ्तारी देने वालों में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लादुराम थालोड पूर्व सरपंच प्रेमप्रकाश सारण नत्थीराम सीवर महेंद्र गोदारा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा मालासर समाजसेवी हेतराम गोदारा छट्टासर सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गोदारा बजरंग साड हंसराज भार्गव सुरेश डूडाणी एडवोकेट लालखां व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ मूलाराम कळकळ चेतननाथ चौहान देवेंद्र बिरट राकेश भादू रामेश्वर लाल गोदारा सलामुद्दीन दीनदयाल मुद्गल अनिल स्वामी कंवरलाल सेठिया किशन ज्याणी सामाजिक कार्यकर्ता कपिल गौड राजाराम जान्घू भूराराम गोदारा महिला कांग्रेसी दुर्गादेवी रजनी देवी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी दी ।*

Join Whatsapp 26