
ट्रोले से 250 लीटर डीजल चोरी,मालिक ने दर्ज कराई एफआईआर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर चोर घरों से आभूषण या फिर दुकानों से मोबाइल चोरी करते हैं। पिछले दिनों पुलिस थाने के आगे खड़े ट्रक से टायर भी निकला लेकिन अब नोखा में जो एफआईआर दर्ज हुई है, वो चौंकाने वाली है। दरअसल, यहां एक खड़े एक ट्रोले से अज्ञात व्यक्ति 250 लीटर डीजल चोरी करके ले गया। जिसकी कीमत करीब साढ़े सत्ताइस हजार रुपए है। बाइक से लीटर दो लीटर पेट्रोल चोरी के मामले दर्ज नहीं होते लेकिन एक साथ 250 लीटर डीजल चोरी का ये मामला चौंकाने वाला है। सबसे पहले तो ये सवाल खड़ा हो रहा है कि ट्रोले से डीजल निकालकर चोर लेकर ही कैसे गया। निश्चित रूप से बड़ा ड्रम लेकर ही चोर आए। ट्रोले के डीजल टैंक को खोलकर उससे डीजल निकाला गया है। सोमलसर गांव के पूर्णाराम जाट ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उनके 18 चक्का ट्रक से कोई अज्ञात व्यक्ति देर रात 250 लीटर डीजल निकालकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।इससे पहले लूणकरनसर में पुलिस थाने के आगे खड़े ट्रक से टायर निकाल कर चोर ले गए। लूणकरनसर के ही एक गांव में कार के टायर निकालकर ले गए। इन दोनों मामलों में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।


