नकल आसानी से हो,उन्हें बनाया सेंटर,सेंटर सेट करने की आशंका,सौ को नकल करवाने की संभावना - Khulasa Online नकल आसानी से हो,उन्हें बनाया सेंटर,सेंटर सेट करने की आशंका,सौ को नकल करवाने की संभावना - Khulasa Online

नकल आसानी से हो,उन्हें बनाया सेंटर,सेंटर सेट करने की आशंका,सौ को नकल करवाने की संभावना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। चप्पल से नकल कराने वाली बीकानेर की गैंग से अब तक 25 विद्यार्थियों को ही नकल कराने की बात सामने आ रही थी, लेकिन गैंग के सरगना तुलसाराम की गिरफ्तारी के बाद ये संख्या बढ़कर 100 तक पहुंच रही है। पुलिस को शक है कि मास्टर माइंड तुलसाराम की सेंटर सेट करने तक पहुंच थी। बीकानेर के लूणकरणसर में ऐसी जगह सेंटर बनाए गए थे, जहां पहले कभी एग्जाम नहीं हुए थे।
सेंटर्स तय करने तक थी सेटिंग?
पुलिस को आशंका है कि जिस तरह सेंटर्स की सेटिंग की गई वो गड़बड़ थी। ऐसे स्कूल व कॉलेज को सेंटर बना दिया गया, जो पहले कभी सेंटर नहीं रहे। बड़े सरकारी स्कूल को नजरअंदाज किया गया। इसलिए माना जा रहा है कि तुलसाराम की गैंग सिर्फ नकल कराने का काम नहीं कर रही थी, बल्कि सेंटर्स को सेट कराने में भी बड़ी भूमिका निभाई। ताकि उन सेंटर्स पर आसानी से नकल कराई जा सके। उसकी गैंग के दो सदस्यों को लूणकरनसर से गिरफ्तार किया गया। इस सवाल का जवाब भी गंगाशहर पुलिस ढूंढ रही है।
दरअसल, पुलिस उन लोगों पर कड़ी नजर रख रही है, जिन्होंने तुलसाराम से चप्पल खरीदने के लिए डील की थी। चप्पल भले ही नहीं खरीदी हो, लेकिन इस काम के लिए डील की कोशिश करने वालों से भी पूछताछ हो सकती है। वहीं, पुलिस ने नकल की डील कराने वाले एक आरोपी राजूराम को भी देर रात गिरफ्तार किया है।मामले की जांच कर रहे गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि 10 नवंबर तक तुलसाराम कालेर पुलिस रिमांड पर है। आशंका है कि करीब 100 लोगों को उसने चप्पल, डिवाइस या फिर अन्य किसी माध्यम से नकल कराने की योजना बनाई थी। इसके लिए पिछले कई महीनों से नकल रैकेट काम कर रहा था। बीकानेर के अलावा नागौर, सीकर, अजमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में ऐसे केंडिडेट्स की तलाश की गई, जो छह लाख रुपए तक दे सकते थे।नकल के लिए महिलाओं के लिए सैनेटरी नैपकिन में रखने की डिवाइस बनाई गई। लड़कों के लिए चप्पल में मोबाइल तैयार किया गया।
नकल के लिए महिलाओं के लिए सैनेटरी नैपकिन में रखने की डिवाइस बनाई गई। लड़कों के लिए चप्पल में मोबाइल तैयार किया गया।
दो भाई भी गिरफ्तार
नकल के इस धंधे को कुछ लोगों ने पारिवारिक काम बना रखा था। हाल ही में गिरफ्तार राजूराम जाट पर नकल में डील करने का आरोप है। उसी ने नकल के लिए लेनदेन का काम किया। इस काम में उसका भाई राकेश भी शामिल रहा। इन्हीं आरोपों में पुलिस ने राकेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

अजमेर, नागौर व सीकर में भी गिरफ्तारी होगी
गंगाशहर पुलिस ने नकल सरगना के रूप में जिस तुलसाराम कालेर को गिरफ्तार किया है। उसे 9 मामलों में गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसे में दस नवंबर तक गंगाशहर थाने की हिरासत में रहने के बाद उसे बीकानेर का जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रोडक्शन वारंट पर ले सकता है। इसके साथ ही अजमेर, नागौर व सीकर में भी पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। इन तीन जिलों की पुलिस भी इससे पूछताछ कर सकती है।

अब तक 12 गिरफ्तार
26 सितम्बर को REET की परीक्षा से पहले ही पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उस दिन चूरू के मदनलाल पुत्र भीखाराम जाट, नोखा बीकानेर के त्रिलोकचंद्र ब्राह्मण, छापर चूरू के ओम प्रकाश जाट, जेगलिया बीदावतान चूरू के गोपाल कृष्ण जाट व रतनगढ़ चूरू की किरण जाट को पकड़ा था।इसके बाद पटवारी परीक्षा के दिन गंगाशहर के राजाराम बिश्नोई, सुजानगढ़ चूरू के उम्मेदाराम को गिरफ्तार किया। तुलसाराम कालेर के भतीजे की पत्नी भावना गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया गया। अब तुलसाराम कालेर, राजूराम, सहीराम और राजाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पौरव कालेर की गिरफ्तारी होना शेष है, जो तुलसाराम कालेर का भतीजा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26