अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरे 24 साल के मरीज की मौत

अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरे 24 साल के मरीज की मौत

जोधपुर। जोधपुर के सबसे बड़े एमडीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट वार्ड की चौथी मंजिल से गिरे एक मरीज की मौत हो गई। शेरगढ़ निवासी 24 साल का यह मरीज पांव फिसलने के कारण नीचे गिरा या आत्महत्या के इरादे से कूदा, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। अस्पताल में चौथी मंजिल से मरीज के गिरने का पता भी करीब दो घंटे बाद चल पाया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और सभी आला अधिकारी व डॉक्टर मौके पर पहुंचे। मृतक का नाम मग सिंह था। वह शेरगढ़ का रहने वाला था। कुछ दिन से एमडीएम अस्पताल में डॉ. इन्दु थानवी के वार्ड में भर्ती था। सांस लेने में तकलीफ के साथ वह डिप्रेशन की समस्या से ग्रस्त था। शुक्रवार सुबह वह अपने बेड पर नहीं था। उसके पड़ोसी मरीज का कहना है कि 6 बजे तक मग सिंह यहीं पर था। इसके बाद उठ कर बाहर गया, तो वापस लौट कर नहीं आया। वार्ड में तैनात नर्सिंग कर्मियों ने सोचा कि शायद चाय पीने चला गया होगा। काफी देर तक उसके वापस नहीं लौटने पर उन्होंने खोजबीन शुरू की। चौथी मंजिल से नीचे उतरने पर सीढिय़ों के पास मग सिंह का शव पड़ा मिला। गनीमत यह रही कि मग सिंह सुबह जल्दी नीचे गिरा। उस समय तक वहां लोग नहीं थे। अन्यथा किसी के ऊपर गिरने से दूसरे को भी चोट लग सकती थी। चौथी मंजिल से इसी स्थान पर गिरा था मग सिंह। मग सिंह सीढिय़ों से उतरते समय पांव फिसलने के कारण नीचे गिरा या फिर उसने कूदकर अपनी जान दी। इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। पुलिस अधिकारी भी अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। उनका कहना है कि अगर वह सुसाइड के इरादे से कूदता तो फिर अस्पताल के बाहरी हिस्से में कूदता। सीढिय़ों के पास से कूदने की बात समझ नहीं आ रही है। फिलहाल उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |