प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बगैर मास्क ग्राहक को सामान देने वाले दुकानदार की दुकान सील करने जैसे कड़े कदम भी उठाए जाएंगे - Khulasa Online प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बगैर मास्क ग्राहक को सामान देने वाले दुकानदार की दुकान सील करने जैसे कड़े कदम भी उठाए जाएंगे - Khulasa Online

प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बगैर मास्क ग्राहक को सामान देने वाले दुकानदार की दुकान सील करने जैसे कड़े कदम भी उठाए जाएंगे

श्रीगंगानगर। जिले में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए प्रशासन अब सख्ती करेगा। गुरुवार को जिला प्रशासन ने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर रात को 9 बजे बाजार बंद करने और नो मास्क नो सर्विस की पालना करवाने पर चर्चा की। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बगैर मास्क ग्राहक को सामान देने वाले दुकानदार की दुकान सील करने जैसे कड़े कदम भी उठाए जाएंगे। ऐसी ही कार्रवाई शादी समारोह व अन्य आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग और मेहमानों की सीमित संख्या का पालन नहीं करवाने वाले मैरिज पैलेस पर होगी। गुरुवार को जिले में 15 नए कोरोना रोगी मिले। एक सप्ताह में 91 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या 121 तक पहुंच चुकी है। राज्य सरकार ने नई गाइड लाइन में स्कूल व कोचिंग संस्थानों को खोलने या फिर न खोलने को लेकर फैसला लेना जिला प्रशासन पर छोड़ा है। इस पर गुरुवार को कोई निर्णय नहीं हुआ। एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में तय हुआ कि सभी दुकानदार कोविड गाइड लाइन की पालना करेंगे। अपनी दुकानों में बिना मास्क ग्राहकों को सामान की डिलीवरी नहीं करेंगे। एडीएम पंवार ने कहा कि पंजाब में कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। बैठक में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे रात 9 बजे बाजार बंद कर दे नाहरांवाली; 21 बच्चों व परिजनों के सैंपल लिए, परिजन क्वारेंटाइन दो और छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय में कक्षा 11 व 12 के छात्रों को गुरुवार को अवकाश दे दिया गया। छात्रों व परिजनों के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 21 सैंपल लिए। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतपाल ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनूपगढ़ नरेश मान तथा बीसीएमओ सुशील चोटिया के आदेश अनुसार कक्षा 11 व 12 को अवकाश दे दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों के रेंडम सैंपल शनिवार को लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कक्षाओं व विद्यालय प्रांगण में सेनेटाइजर का छिडक़ाव करवाया। वहीं, पॉजिटिव छात्र के परिवार की संपर्क हिस्ट्री मालूम कर सैंपल लिए तथा छात्रों व परिजनों को होम क्वारेंटाइजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में ओमप्रकाश शीला, राजू वर्मा, भागीरथ तथा ईशरराम शामिल थे। शुरूआती दौर में समझाइश और फिर होगी कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारी: बगैर मास्क ग्राहक को दुकान में एंट्री न दें। अगर कोई ग्राहक बगैर मास्क आता है तो उसे आगे जाने के लिए कह दें। व्यापारी नेता: ऐसा करने से उनकी दुकानदारी प्रभावित होगी। दुकान में घुसने से पहली ही मास्क न पहना होने पर टोकने पर ग्राहक अटपटा महसूस करेंगे। एडीएम प्रशासन डॉ. भवानी सिंह पंवार: शुरूआती दिनों में व्यावहारिक दृष्टिकोण रखते हुए समझाइश की जाएगी। अगर कोई बार-बार गलती करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू: मैरिज पैलेस में 200 से अधिक संख्या में मेहमानों की उपस्थिति की अनुमति नहीं दी जाएगी। समारोह की वीडियोग्राफी की जाएगी। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। एएसपी सहीराम: शुक्रवार से मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान किया जाएगा। शहरी निकायों, पुलिस एवं उपखण्ड स्तर पर मिलकर अभियान चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26