Gold Silver

23 वर्षीय युवक ने फांसी लगा की ईहलीला समाप्त

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके के रिड़ी गांव में 23 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपने ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिडी गांव के रामरतन जाखड़ ने अपने ताऊ के खेत में बने स्विच रूम में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। मृतक युवक रामरतन जाखड़ पुत्र मोहनराम अपने ताऊ के खेत में सपत्नी खेती करता था। उसने अभी कुछ दिन पूर्व ही खेत मे मुंगफली की बिजाई की थी। बड़े भाई परिवार सहित अपने कृषि कुएं पर रहते है। परिवार रामरतन के इस अप्रत्याशित कदम से हैरान है और घर में कोहराम मचा है।

Join Whatsapp 26