
सलाम : कोरोना कहर के बीच वीर सैनिक की भांति तैनात है डॉ. एम.दाऊदी



बीकानेर। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 24 हजार 559 हो गई है। राजस्थान में भी इसका प्रकोप जारी है। अभी तक की स्थिति यह कि प्रदेशभर में अब तक 12694 केस सामने आ चुके है और मौत 292 हो चुकी है। दिनों-दिन इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। बात की जाए बीकानेर संभाग की तो यहां भी हालात बेहद खराब है। इस कहर के बीच डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जुटे हुए है। इनमें से एक डॉक्टर है डॉ. एम.दाऊदी। दाऊदी हर रोज 15 घंटे से ज्यादा लगातार ड्यूटी दे रहे है। रात और दिन बिना थके, बिना रूके डॉ. दाऊदी निरन्तर कोरोना के खिलाफ जंग में एक वीर योद्धा की भांति डटे हुए है। उनका रणकौशल दिखाता है कि वह इस क्षेत्र में विजश्री का वरण होगा। डॉ. दाऊदी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, जिनमें चिकित्सा महकमें की महत्ती भूमिका है। हम अपना फर्ज अदा कर रहे है।
कोरोना कमांडोज़, शुक्रिया डॉ. एम.दाऊदी जो आपको बचाने के लिए अपनी जान पर खेल रहे हैं। लड़ रहे हैं कोरोना से। रात और दिन बिना थके, बिना रूके सैनिक की भांति डटे हुए है। आइए, उनका हौंसला बढ़ाए, उन्हें शुक्रिया कहें।

