
ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत


















बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना देशनोक थाना क्षेत्र की है। जहां देशनोक से एक किलोमीटर सुरपूरा की तरफ रेलवे लाईन पर ट्रेन की चपेट में आने से नेहरू बस्ती देशनोक निवासी आनंद पुत्र सूरताराम नायक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई अशोक कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई आनंद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। जिस कारण 21 अप्रैल की रात को वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |