शहर के व्यवस्त मार्ग पर बंदूक की नोक पर ज्वैलर से 22 लाख की लूट:30 तोला सोना और 5 किलों चांदी के गहने लूट - Khulasa Online शहर के व्यवस्त मार्ग पर बंदूक की नोक पर ज्वैलर से 22 लाख की लूट:30 तोला सोना और 5 किलों चांदी के गहने लूट - Khulasa Online

शहर के व्यवस्त मार्ग पर बंदूक की नोक पर ज्वैलर से 22 लाख की लूट:30 तोला सोना और 5 किलों चांदी के गहने लूट

नागौर। जिले के डेगाना शहर में गुरुवार रात दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वैलर के साथ बाइक पर आये 3 नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया। बंदूक की नोक पर बदमाश ज्वैलर से 30 तोला सोने और 5 किलों चांदी सहित 3 लाख रुपये से भरा बेग लूटकर फरार हो गए। घटना शारदा बाल स्कूल के पीछे ज्वैलर के घर के पास ही हुई। तीनों बाइक सवार बदमाश वारदात के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर हॉस्पिटल चौराहे होते हुए चान्दारुण फाटक की तरफ फरार हो गए।
डेगाना निवासी ज्वैलर द्वारका प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात वो डेगाना की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के पास स्थित ज्वैलर शॉप को बंद कर पैदल-पैदल घर लौट रहे थे। घर पहुंचने से थोड़ा पहले अचानक पीछे से 3 बाइक सवार युवक आये। उनमे से एक युवक बाइक से नीचे उतरा और उनकी कनपटी पर बंदूक लगाते हुए उनके हाथ से 30 तोला सोने और 5 किलों चांदी के गहनों और 3 लाख रुपये नगदी से भरा बेग छीन लिया। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर भागे।
ज्वैलर द्वारका प्रसाद ने बताया कि इस दौरान पहले तो वो डरे लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत जुटाते हुए पीछे से बदमाशों पर पत्थर फेंके। उनके अनुसार पीछे बैठे एक बदमाश के सिर में पत्थर लगने से उसके गहरी चोट भी आई। लेकिन बदमाश रुके नहीं। तेजी से हॉस्पिटल चौराहे होते हुए चान्दारुण फाटक की तरफ फरार हो गए।
ग्राहक के लिए तैयार किये थे गहने, 21 नवंबर को है शादी
पीडि़त ज्वैलर द्वारका प्रसाद ने बताया कि तकरीबन 19 लाख के सोने-चांदी के इन गहने शुक्रवार सुबह 9 बजे ग्राहक को देने थे। ग्राहक के घर में 21 नवंबर को शादी कार्यक्रम है। वहीं, गुरुवार दिन भर हुई बिक्री से 3 लाख रुपए नगदी जमा हुई थी। अब खुद की बर्बादी के साथ-साथ बड़ी चिंता ग्राहक के घर में शादी कार्यक्रम की हो रही है।
अंधेरे के चलते ष्टष्टञ्जङ्क कैमरों में फुटेज क्लियर नहीं
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त ज्वैलर द्वारका प्रसाद से जानकारी लेने के बाद शहर के सभी इलाके के ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज खंगाले। लेकिन अंधेरे के चलते फुटेज साफ़ नहीं थे। कई जगहों पर ष्टष्टञ्जङ्क खराब पड़े होने से फुटेज नहीं मिल पाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जिले भर में नाकेबंदी करा बदमाशों कि तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26