
21 हजार वैकेंसी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी:बैंक, आर्मी, परमाणु ऊर्जा जैसे बड़े विभाग शामिल







ये जॉब भी इंडियन आर्मी, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंको जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
BSF में 10,947, हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान में 3309, 11 सरकारी बैंक में 710, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 787, परमाणु ऊर्जा विभाग में 239, इंटेलिजेंस ब्यूरो 1671, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 800, इंडियन आर्मी में 40, राजस्थान लोक सेवा आयोग में 24, इंडियन एयरफोर्स में अग्निपथ योजना के तहत 3500 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। राजस्थान समेत देशभर में BSF ने 10,947 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के दसवीं पास उमेदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जनवरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि, एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।
सैलरी
BSF में सिपाही के पद के लिए – लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वहीं दूसरे सभी पदों के लिए लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।


