गोपनीय सूचनाएं लीक करने पर कॉस्टेबल ड्राइवर निलंबित - Khulasa Online गोपनीय सूचनाएं लीक करने पर कॉस्टेबल ड्राइवर निलंबित - Khulasa Online

गोपनीय सूचनाएं लीक करने पर कॉस्टेबल ड्राइवर निलंबित

 

बाड़मेरः कॉस्टेबल बाबुलाल बजरी माफिया के साथ मिलकर पुलिस कार्रवाई की सूचना लीक करने पर किया निलंबित।

पुलिस कार्रवाई की बजरी सूचनाएं लीक करने के वाले पुलिस कॉस्टेबल को एसपी दीपक भार्गव ने निलंबित कर दिया। वहीं कॉस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। कॉस्टेबल बाड़मेर जिले के सिणधरी थाने में बीते दो सालों से कार्यरत था। कॉस्टेबल पुलिस ड्राइवर के पोस्ट पर तैनात था।

दरअसल, वैध व अवैध बजरी खनन बाड़मेर जिले का हॉट मुद्दा बना हुआ है। इसको लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी हो चुके है और वैध बजरी शुरू करवाने को लेकर जिले के जनप्रतिनिधि सरकार से पहले मिल चुके है। 1 सितंबर से वैध बजरी खनन शुरू हो गया लेकिन लीज ठेकेदार द्वारा बजरी टन के मंहगे दरे लेने को लेकर गतिरोध भी हुआ था। वहीं दूसरी तरफ अवैध बजरी माफिया लगातार अवैध बजरी खनन कर रहे है। लीज ठेकेदार व बजरी माफिया के बीच झगड़ा, मारपीट, फायरिंग व आगजनी होना आम बात हो चुकी थी। पुलिस व माइनिंग टीम द्वारा कार्रवाई भी की जा रही थी। लेकिन कार्रवाई की सूचना लींक होने की वजह से बजरी माफिया पकड़ में नहीं आ रहे थे। सिणधरी थाने में ड्राइवर पद पर तैनात बाबुलाल के खिलाफ कई शिकायतें भी मिली हुई थी। एसपी दीपक भार्गव ने गोपनीय सूचना लीक करने व बजरी माफिया से मिली भगत पाए जाने की शिकायत पर कॉस्टेबल ड्राइवर बाबुराम को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। कॉस्टेबल ड्राइवर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।
एएसपी नरपतसिंह के मुताबिक कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसके निलंबित किया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है जांच के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिणधरी व आरजीटी थाने इलाके में लूनी नदी में अवैध बजरी खनन कार्यकर्ताओं के विरूद्ध के साथ-साथ इसके खिलाफ भी गोपनीय सूचनाएं लीक करने की शिकायत मिली थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26