Gold Silver

4 ग्राम हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

4 ग्राम हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ जंक्शन सीटी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान हेरोइन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्करों से पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सिटी थाने में तैनात एसआई चुंका ने टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए दोनों तस्कर ज्योति प्रकाश और गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने सूरतगढ़ बायपास नई खुंजा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है।

एसआई चुंका ने बताया कि आईजी रेंज बीकानेर और एसपी विकास सांगवान के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जंक्शन सीटी पुलिस ने एनडीपीएस की कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसआई चुंका रात को टीम सहित गश्त कर रही थीं। गश्त के दौरान जैसे ही पुलिस टीम सूरतगढ़ बायपास स्थित नई खुंजा पहुंचीं तो दो संदिग्ध युवक पुलिस को आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को रुकवाकर तलाशी ली तो उनके पास से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जंक्शन थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों की पहचान ज्योति प्रकाश (40) पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड 10 पुरानी खूंजा पीएस जंक्शन और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (35) पुत्र मिट्ठू सिंह बाजीगर निवासी वार्ड 10 पुरानी खूंजा पीएस जंक्शन के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों पकड़े गए युवकों से हेरोइन के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26