बारात में छोड़े गए पटाखों से 2 दुकानों में आग

बारात में छोड़े गए पटाखों से 2 दुकानों में आग

बीकानेर। खाजूवाला में गुरुवार देर रात पटाखों के कारण दो दुकानों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार एक बारात र्वाड 7 में माल कॉलोनी जा रही थी। बाराती पटाखे चला रहे थे। सीओ ऑफिस के पास स्थिति गाडिय़ों के सर्विस सेंटर और एक कबाड़ की दुकान पर बने घास के छपरे पटाखे की चिंगारी गिर पड़ी। इससे छपरे धूं-धूं कर जलने लगे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर खाजूवाला एसएचओ रमेश सर्वटा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पानी डालकर आग पर काबू पाया। सर्वटा ने बताया कि दोनों ही दुकानों का कुछ सामान आग से नष्ट हो गया। नुकसान का आंकलन सुबह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारातियों को भी समझाया है। पटाखे चलाने में सावधानी बरतें और कोविड एडवाइजरी का पालन करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |