पुलिस की दादागिरी, युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा, सिपाही सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। रस्सी से बांध कर मारपीट करने एवं रुपए छीनने के आरोप में ट्रेफिक पुलिस के सिपाही सहित पांच जनों के खिलाफ जेएनवीसीथाने में मामला दर्ज कराया गया है।घटना 27 सितंबर की रात साढ़े दस से 11 बजे के बीच की है। इस संबंध मे नोखा तहसील के लालमदेसरछोटा निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र नानूराम सारण ने मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि 27 सितंबर की रात को वह सीएडी क्वार्टर हेमू सर्किलके पास से जा रहा था। तब शेरसिंह, उसकी पत्नी,ट्रेफिक पुलिस के सिपाही की वर्दी पहने व्यक्ति, हिस्ट्रीशीटर पठान व दो अन्य लोगों ने उसेरोका। आरोपियों ने रस्सी से बांध कर मारपीट की तथा 150 रुपए छीन लिए। बाद में आरोपी वहां से भाग गए।