Gold Silver

सरपंच ने भूमि पर कब्जा कर बेटे के नाम का बना दिया पट्टा

खुलासा न्यूज बीकानेर। पूर्व सरपंच द्वारा भूमि पर कब्जा कर अपने पुत्र के नाम से पट्टा जारी करवाने का मामला सामने आया है। मामला लूणकरणसर के नाथवाणा का है। रामसीसर भेड़वालिया, सरदारशहर हाल नाथवाणा निवासी मामराज मेघवाल ने मामले में पूर्व सरपंच नारायण दास जाट व उसके पुत्र चुन्नीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि पूर्व सरपंच ने नाथवाणा की आबादी में स्थित उसकी भूमि पर कब्जा कर एक कमरा व धर्मकांटा बना लिया। इस भूमि का पट्टा अपने पुत्र चुन्नीलाल के नाम करवा लिया। परिवादी के अनुसार वे मूलत: सरदारशहर तहसील के हैं, लेकिन पैंतीस साल पहले वे लोग नाथवाणा आकर बस गए। उसी समय से इस भूमि पर उनका कब्जा चला आ रहा थे। दो ढ़ाई साल से वे सरदारशहर में खेती करने लगे तो यहां मकान सूना हो गया। ढ़ाई साल बाद जब लौटे तो उनके निवास पर कब्जा हो रखा था। इस पर परिवादी ने अपने भाईयों को फोन कर बुलाया था, आरोपियों व कुछ मौजीज लोगों को मौके पर बुलाया गया। लेकिन आरोपियों ने खुलेआम कहा कि कब्जा खाली करवा सको तो करवा दलों।
आरोप है कि पूर्व सरपंच ने उक्त भूमि को अपनी बताते हुए फर्जी विद्युत कनेक्शन भी ले लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 448, 420, 504, 34 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच आरपीएस जरनैल सिंह को दी गई है।

Join Whatsapp 26