
दूध पीती बच्ची को छोडक़र मां हुई गायब



खुलासा न्यूज बीकानेर। छत्तरगढ निकटवर्ती ग्राम करणीसर गांव में अपने पीहर आई हुई 22 वर्षीय महिला 3 माह की बच्ची को छोड़ रात्री को घर से बिना बताए निकल गई पुलिस में गुमसुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की । छत्तरगढ पुलिस थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि निकटवर्ती करनी सर गांव में अपने मायके अपने भाई अशोक कुमार के साथ अपने सुसराल खोखराना से संतोष पत्नी त्रिलोका राम जाट उम्र 22 वर्ष लगभग 15 दिन पूर्व आई थी व 17 फरवरी को रात्री को अचानक बिना बताए घर से निकल गई सुबह पता किया ससुराल व रिश्तेदारों के यहां तो पता नही चला जिस पर छत्तरगढ पुलिस ने संतोष के भाई अशोक कुमार ने पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उपनिरीक्षक हरजीराम बरोटिया को जांच सुपर्द कर तलाश शुरू की

