Gold Silver

पेपर रद्द होने पर अभ्यर्थी की आंखों से निकले आंसू:बोले- 2 साल की तैयारी बेकार हो गई, परिजन बोले

हनुमानगढ । सुबह तेज ठंड के बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पेपर देने आए थे, लेकिन पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद ही उनसे पेपर वापस लेकर सेंटर से बाहर भेज दिया की ओर से आयोजित सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का त्र्य का पेपर लीक हो गया है। उदयपुर में एक बस में बैठे 44 कैंडिडेट के पास परीक्षा का हुबहू पेपर मिला था। इसके बाद शनिवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली पारी में होने वाले सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान के एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है। हनुमानगढ़ जिले में अभ्यर्थियों को पेपर बांट दिए गए थे और पेपर शुरू हो गया था। जैसे ही के पेपर निरस्त होने के आदेश पहुंचे तो अभ्यर्थियों से पेपर वापस लेकर उनको सेंटर से बाहर निकाल दिया गया। पेपर निरस्त होने की घोषणा पर स्टूडेंट नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई बार पेपर लीक हो चुके हैं, ऐसे में सरकार को सावधानी बरतनी चाहिए थी। पेपर लीक होने से उनकी लंबे समय से कई गई मेहनत बेकार हो गई।
सरकार 4 साल का जश्न मनाएगी, हमारे साथ धोखा
एक महिला अभ्यर्थी ने रोते हुए कहा कि 2 साल से तैयारी कर रही थी। आज परीक्षा में बैठी तो थोड़ी देर बाद पेपर वापस ले लिया और कोई कारण भी नहीं बताया। बाहर आई तो पता चला कि पेपर लीक हो गया है। सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है और युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। मेरी 2 साल की तैयारी बेकार हो गई।
परिजन बोले- पेपर लीक होना सरकार का फेलियररावतसर से अपने बेटे को परीक्षा दिलाने आए भगवाना राम सोनी ने कहा कि एक बार फिर से भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, जो सरकार का फेलियर है। हमें ऐसा लग रहा है कि अब फिर से कोरोना आने वाला है और इन अभ्यर्थियों का अब कुछ नहीं होगा। अब सरकार को इस पर कोई बड़ा एक्शन लेना चाहिए।
दूसरी पारी की परीक्षा में नहीं किया कोई बदलाव एडीएम प्रतिभा देवठिया ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में शनिवार को पहली पारी में होने वाला सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर होना था, जिसको राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के आदेशानुसार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों से पेपर वापस लिए गए हैं और इसको पैक कर वापस आरपीएससी में जमा करवाया जा रहा है। दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होने वाले विज्ञान विषय की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया। यह परीक्षा 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

Join Whatsapp 26