पाक हिंदू तीर्थ यात्रियों को पुलिस ने नाकाबंदी कर बज्जू में रोका,किया वीजा नियमों का उल्लंघन - Khulasa Online पाक हिंदू तीर्थ यात्रियों को पुलिस ने नाकाबंदी कर बज्जू में रोका,किया वीजा नियमों का उल्लंघन - Khulasa Online

पाक हिंदू तीर्थ यात्रियों को पुलिस ने नाकाबंदी कर बज्जू में रोका,किया वीजा नियमों का उल्लंघन

बीकानेर। लगभग 50 पाकिस्तानी हिंदू तीर्थ यात्रियों का एक जत्था पंजाब से श्रीगंगानगर होते हुए जोधपुर-जैसलमेर जाते रास्ता भटक गया। एक ट्रक में सवार यह जत्था आज तडक़े जिले के सीमावर्ती अनूपगढ़ शहर में पहुंच गया। अनूपगढ़ के अंबेडकर सर्किल पर चाय पीने के लिए यह जत्था रुका। इसी दौरान एक व्यक्ति को कुछ संदेह हुआ। उसने जत्थे में शामिल लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पासपोर्ट वीजा लेकर अटारी (अमृतसर) से हिंदुस्तान में तीर्थ यात्रा करने के लिए आए हैं। वे जोधपुर में अपनी एंट्री करवाने के बाद रामदेवरा (जैसलमेर) जाएंगे।
सुबह सवेरे अंबेडकर सर्किल पर लगभग 50 पाक हिंदुओं का जत्था आने का स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पता नहीं चला। उक्त शख्स ने सोशल मीडिया में इस जत्थे के आने के बारे में सूचना डाल दी। जब तक पुलिस और खुफिया एजेंसियां तक यह बात पहुंचती,जत्था आगे बीकानेर जिले को रवाना हो चुका था। बाद में चौकस हुई पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तुरंत ही बीकानेर में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। नाकाबंदी कर ट्रक को बज्जू थाना क्षेत्र में रोक लिया गया।
मार्च तक का वीजा लेकर आए थे नागरिक
ट्रक को थाने में लाकर जत्थे में शामिल लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा पूछताछ करने और कागजात चेक करने पर खुलासा हुआ कि यह सभी भील समुदाय के लोग हैं,जो कि आगामी मार्च तक का वीजा लेकर हिंदुस्तान में तीर्थ यात्रा करने आए हैं। इनको रामदेवरा के अलावा शिर्डी (महाराष्ट्र)और हरिद्वार (उत्तराखंड) तीर्थ यात्रा जाने की अनुमति मिली है। वीजा अवधि के दौरान यह लोग जोधपुर जिले में रह सकते हैं। जत्थे में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
गुरुवार को भारता आया था जत्था
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह जत्था अटारी (अमृतसर) बॉर्डर से कल गुरुवार को भारत में आया,जहां से किराए पर ट्रक कर जोधपुर व रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। कल देर रात श्रीगंगानगर पहुंचने पर किसी ने ट्रक चालक को सूरतगढ़-महाजन लूणकरनसर होते बीकानेर से जोधपुर जाने का रास्ता बताने की बजाय सीमावर्ती क्षेत्र रायसिंहनगर से अनूपगढ़- घड़साना होते बीकानेर के रास्ता बता दिया।
अनजान होने से रास्ता भटका ड्राइवर
जानकारी के अनुसार अनजान होने के कारण ट्रक चालक इसी रूट पर चल पड़ा। अनूपगढ़ में सुबह सवेरे जत्था चाय पीने के लिए अंबेडकर सर्किल पर रुका था,तभी किसी व्यक्ति की नजर पड़ी और उसके पूछने पर उन्होंने बता दिया कि वे पाकिस्तान से आए हैं। गौरतलब है कि विदेशी नागरिकों को श्रीगंगानगर,बीकानेर,जोधपुर,जैसलमेर और बाड़मेर जिले में नेशनल हाईवे से पश्चिम की ओर सीमावर्ती इलाके में जाने की अनुमति नहीं है। इस इलाके में अनुमति लेकर ही विदेशी नागरिक जा सकते हैं। उक्त जत्था इस का अनजाने में उल्लंघन कर बैठा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26