Gold Silver

एयरटेल यूजर्स को झटका:भारती एयरेटल ने प्रीपेड मोबाइल प्लान के टैरिफ में 25 प्रतिशत इजाफा किया

नई दिल्ली । एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25त्न की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। इससे पहले कंपनी ने जुलाई में पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा किया था। इसके बाद से एयरटेल के 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत अभी 79 रुपए है वो 99 रुपए का हो जाएगा। आपको 149 रुपए की जगह 179 रुपए खर्च करने होंगे।
एयरटेल ने क्यों महंगे किए प्लान?
भारती एयरटेल ने कहा है कि एक अच्छे और स्वस्थ बिजनेस मॉडल के लिए दरें बढ़ाना जरूरी हो गया था। कंपनी ने आगे कहां कि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 200 रुपए होना चाहिए और फिर इसे बढ़ाकर 300 रुपए पहुंचना चाहिए। ताकि कंपनियों को निवेश की गई पूंजी पर सही रिटर्न मिल सके।
जियो और वोडाफोन भी बढ़ा सकती हैं दाम
इन प्रीपेड प्लान्स की नई कीमत 26 नवंबर से शुरू होगी। जियो और वोडाफोन ने अभी प्राइस हाइक की घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि एयरटेल के कीमत बढ़ाने के बाद अब ये कंपनियां भी जल्द अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा सकती है।
कंपनी के शेयर्स तक उछाल
भारती एयरटेल के शेयरों ने आज के शुरुआती कारोबार में 5त्न के उछाल के साथ अपना 52 वीक का हाई छू लिया। जो 749.15 रुपए पर स्थित है। कंपनी ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी की है। जिसका असर इस शेयर पर देखने को मिला।
जियो से 50त्न तक महंगे हो जाएंगे एयरटेल प्लान
इस बढ़ोतरी के बाद एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स जियो की तुलना में 30 से 50त्न तक महंगे हो गए हैं। जियो का 2त्रक्च और 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 129 रुपए का है जबकि एयरटेल की इस प्लान की कीमत 179 रुपए हो जाएगी है। इसी तरह जियो का रोजाना 1.5त्रक्च वाला 84 दिन वैलिडिटी का प्लान 555 रुप, का है जबकि एयरटेल के ग्राहकों को इसके लिए 719 रुपए चुकाने होंगे।

Join Whatsapp 26