
स्व. डॉ. सिंगारिया की स्मृति में आयोजित होगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर






बीकानेर। चिकित्सा सेवा व समाज सेवा में अपनी अमिठ छाप रखने वाले गोविंदम अस्पताल के संस्थापक स्व. डॉ. ललित सिंगारिया के स्मृति में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। अस्पताल के संचालक डॉ. रजत सिंगारिया ने बताया कि स्व. डॉ. ललित सिंगारियां हमेशा ही समाज में लगे रहते थे जिसमें सबसे ज्यादा व ग्रामीणों की हर समस्या के लिए रात दिन तैयार रहते थे। वह बीकानेर का काम छोडक़र गांव में सप्ताह में दो दिन लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा देते थे वो हमेशा कहते थे शहरवासियों को हर सुविधा मिल जाती है लेकिन शहर से दूर बैठे मरीज को सुविधा नहीं मिल पाती जिससे वह चिकित्सा सेवा वंचित रह जाता है। इसलिए वह समय समय पर गांवों में अपनी सेवा देते थे और उनकी अस्पताल में हमेशा ही दूर दराज गांव से लोग इलाज के लिए आते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए उनको सच्चे मन से याद करते हुए आगामी दिनों में खाजूवाला विधानसभा के हर गांव व ढाणी में उनकी स्मृति में “चिकित्सक आपके द्वार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दवा व जांच व चिकित्सकों से परामर्श सभी नि:शुल्क रहेगा।


