
शादी का झांसा देकर किया बार-बार दुष्कर्म, वीडियों क्लिप बनाकर पति से करवा डाला तलाक






बीकानेर। जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र से एक सनसनीख्ेज मामला प्रकाश में आया है जिसमें परिवादी ने बताया कि एक युवक द्वारा उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया तथा उसकी वीडियों बना लिये और अब वायरल करने की धमकी दे रहा है। नयाशहर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक परिवाद दिया है जिसमें बताया कि अभियुक्त जितेन्द्र कुमार धवल पुत्र अर्जुनराम उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड नं. 40 पंचायत भवन के पास शिवबाड़ी बीकानेर के खिलाफ परिवाद दिया है जिसमें बताया कि अभियुक्त जितेन्द्र उसको शादी का झांसा देकर उसकेसाथ कई बार दुष्कर्म किया तथा फोटो व वीडियों क्लिप बनाकर धमकी देकर उसके पति से तलाक करवा दिया है। पुलिस ने परिवाद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को सौंपी गई है।


