Gold Silver

पशु के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 6 घंटे में ही दबोचा, देखे वीडियों

बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में एक युवक ने एक पशु के कुकर्म करने का वीडियों वायरल हुआ था जिसको लेकर तनाव की स्थिति बन रही थी लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते अनुसंधान करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को दो युवक किसी जागरण से आ रहे है तभी एमआर होटल के सामने दिवार में रेलवे पटरी के पास एक अज्ञात व्यक्कित पशु के गाय के साथ कुकर्म कर रहा था जिसे देखकर उसको पकडऩे की कोशिश की तो वह होटल के पीछे भाग गये जिसने जिंस पहन रखी थी हाथ में टी शर्ट थी उम्र करीब 30 साल का होगा। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर हिन्दू समाज के लोगों की गाय की प्रति गहरी भावना जुड़ी है उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश ने तेजस्वनी गौतम आईपीएस के सुपर विजन में कोटगेट थाने थाने में दस दस अलग अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा व वृत्ताधिकारी पवन भदौरिया के नेतृत्व में टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही की।
इस तरह कार्यवाही को दिया अजांम
टीम ने आस पास कैमरे व उक्त घटना रेलवे पटरियो के पास थी तो रेलवे पटरियों पर बैठने वाले लोगों व रात्रि को कचरे पॉलिथिन की थैलियां एकत्रित करने वाले लोगों से संपर्क किया तो जानकारी मिली की उक्त घटना रमजान नाम के व्यक्ति के द्वारा की गई है। जिसे रमजानको खोजने के लिए पुलिस ने 30 अधिकारी जवानों ने पांच घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया और एफआईआर दर्ज होने के 6 घंटें में उसे सार्वजनिक स्थान से सोये हुए को ढूंढ निकाला और बापर्दा दस्तायाब किया गया।
इस टीम ने किया काम
महेन्द्रदत्त शर्मा, प्रदीप चारण, कुलदिप यादव, सुनील हैडकांनि, दीपक यादव, हैडकानि, दिलीपसिंह हैडकानि, विजय कानि, श्रवण कांनि, बलवीर कानि, सोनू शर्मा कांनू शामिल थे।
इनकी थी मुख्य भूमिका
कार्यवाही में मनोज शर्मा पु.नि, दीपक यादव हैडकानि व बलवान कानि की रही।

Join Whatsapp 26