Gold Silver

एक को आया चक्कर तो दूसरे ने लगाई फांसी

बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले मगलचंद ओझा पुत्र माणकचंद निवासी मावा पट्टी पर सुनील पुत्र महेश राव ममकान में कारीगर का काम कर रहा था। सुबह अचानक उसको चक्कर आया और वो नीचे गिरा। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले भागुफता खातुन पुत्र श्री हिसाबुद्दीन निवासी अरविंद बाल मंदिर चुनगरान मौहल्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में शेख जहांगीर ने पुलिस को बताया कि मेरी भाणजी भागुफता जो मेरे साथ मेरे घर पर रहती है जिसका इलाज चल रहा था लेकिन अचानक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Join Whatsapp 26