गौसेवक को धमकी प्रकरण:कछुआ चाल में हो रही जांच - Khulasa Online गौसेवक को धमकी प्रकरण:कछुआ चाल में हो रही जांच - Khulasa Online

गौसेवक को धमकी प्रकरण:कछुआ चाल में हो रही जांच

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो पुलिस के कप्तान परिवादी को त्वरित न्याय देने की पैरवी करते है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी पीडि़त पक्ष को जल्दी से राहत देकर उनके साथ अन्याय न होने की बात बार बार करती आई है। इसके लिये जिले के आलाधिकारियों को भी अल्र्ट कर रखा है। लेकिन न तो अधिकारियों के इन आदेशों को कोई खास असर सरकारी कार्यालयों में देखने को मिलता है और न ही पुलिस विभाग में। यहां परिवादी आएं दिन अपनी शिकायतों के निस्तारण और न्याय की उम्मीद में महज चक्कर लगाते ही नजर आते है। ऐसा ही गौसेवक हेमन्त कातेला के साथ हो रहा है। जो अपने को धमक ी मिलने के बाद गंगाशहर थाने में पेश परिवाद में न्याय की आस लगाएं बैठा है। किन्तु उसे न्याय नहीं मिल रहा है। कातेला की ओर से थाने में पेश किये परिवाद में महापौर पति विक्रम द्वारा उन्हें फोन पर धमकी देने का परिवाद पेश किया था,किन्तु एक पखवाड़े के करीब का समय हो जाने के बाद भी जांच को आधार बनाकर परिवादी को चक्कर कटाने जैसे हालात बने हुए है।
कही राजनीतिक दबाव में तो नहीं पुलिस
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि इस मामले को लेकर पुलिस पर राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है। जिसके चलते जांच कछुआ चाल में चल रही है। इस प्रकरण को लेकर परिवादी कई बार थाने के चक्कर लगाकर जानकारी चाही तो उन्हें हर बार एक ही जबाब मिल रहा है कि अभी तक जांच चल रही है।
ये है मामला
डंपिग यार्ड के पास बनी सड़क पर नगर निगम की कचरा संग्रहण करने वाली गाडिय़ों को कचरा फैंकने से रोकने का है। जिसमें गौभक्त व समाजसेवी हेमन्त कातेला को महापौर पति विक्रम ने फोन करके नेता न करने की सीख देते हुए कहा कि ज्यादा नेता मत कर,नहीं तो भेळा कर दूंगा। यहीं नहीं महापौर पति इस ऑडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे है कि ज्यादा नेतागिरी की तो नेतागिरी खत्म कर दूंगा। इस ऑडियो में विक्रम गौभक्त को कानूनी कार्यवाही की धमकी भी देते सुनाई दे रहे है।
कातेला ने थाने में दिया परिवाद
इस संबंध में गंगा सागर फाउंडेशन के संस्थापक हेमन्त कातेला ने गंगाशहर थाने में एक परिवाद पेश कर महापौर पति द्वारा खत्म करने सहित अन्य धमकी देने की बात कही है। कातेला ने कहा कि महापौर पति विक्रम ने मोबाइल नं 9610092999 से काल करके मेरे साथ सामाजिक सम्मान को छोड़कर तू तड़ाक की भाषा में धमकी दी और कहा कि तेरी नेतागिरी खत्म कर दूंगा,औकाद में रहे इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने थानाधिकारी से कानूनी कार्यवाही कर जान माल की सुरक्षा की चिंता जताई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26